. Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 11

Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 11

101.दूरवर्ती क्षेत्रों में पहुँचने के लिए जहाँ पर उपयुक्त सुविधाएँ प्राप्त नही है वहाँ पर रजिस्ट्रार और एनरोलमैंट एजेंसी कैसे पहुँचेगी?
(A) प्रशिक्षण केंद्र
(B) स्थान केंद्र 
(C) चलते फिरते (मोबाईल) और अस्थायी एनरोलमैंट केंद्र 
(D) इनमे से कोई नही  3

102. डाटा कैप्चर का अर्थ है -
(A) सॉफ्टवेयर में निवासी के डाटा को हटाना
(B) सॉफ्टवेयर में निवासी डाटा दर्ज करना
(C) निवासी के डाटा सत्यापन दस्तावेज़ों को रखना
(D) कोई भी नहीं 2

103. आडिट एक प्रक्रिया है जिसमेँ 
(A) डाटा यूआईडीएआई को ट्रान्सफर होता है
(B) एनरोलमैंट उपकरण की खरीद की जाती है
(C) लोग यह जाचँ करते हैँ कि सही प्रक्रिया अपनाई जा रही है
(D) डाटा को हटाना पडता है 3

 104.लॉजिस्टिक प्रथम माईलस्टोन क्या है?
(A) एक मील की दौड़ 
(B) एनरोलमैंट ऑपरेटर का स्थानांतरण
(C) रजिस्ट्रार का स्थानांतरण
(D) सीआईडीआर को जनसांख्यिकीय और बायोमैट्रिक डाटा भेजना 4

105. डाटा के दोहरीकरण (de-duplication) से बचाव का अर्थ है
(A) ईमेल पर डाटा स्थानांतरण
(B) मेमोरी स्टिक में डाटा कापी करना
(C) यह जांच करना कि क्या दो निवासियों का डाटा समान है
(D) कोई भी नहीं 3

106. ऐसे मामलों में जिनमें किसी व्यक्ति की आँखे नही है, ऑपरेटर को क्या करने की जरुरत है? 
(A) ऐसे व्यक्ति को एनरोलमैंट की अनुमति नही है। 
(B) व्यक्ति एनरोलमैंट के लिए योग्य नही है। 
(C) निवासी का एक फोटो जिसमें  बायोमैट्रिक अपवाद दिखाई दे रहा हो, खींचा जाना चाहिए। 
(C) उसे अगली बार नामांकित करें   3
(D) कोई भी नहीं

107. बाएं हाथ की चारों उंगलियां, फिर दांये हाथ की चारों उंगलियां और फिर दोनों अंगूठों के अनुक्रम में फिंगरप्रिंट लिए जाने चाहिए। 
(A) सही 
(B) गलत
1
108. राजू के डाटा को दोहरीकरण से हटाते हुए डाटा डुप्लीकेट पाया गया है। इसका क्या अर्थ है?
(A) उसे एनरोलमैंट करने से रोक दिया जाता है।
(B) उसे दोहरेपन की सूचना का एक पत्र जारी किया जाता है। 
(C) उसे जेल में भेज दिया जाता है।  2


109 राम, श्याम के लिए, एनरोलमैंट की पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण करता है। राम, श्याम को कौन सी पर्ची हस्तांरित करेगा?
(A) पैन संख्या 
(B) पावती पर्ची
(C) टिन संख्या 
(D) आधार संख्या  2

110. ऐसी स्थिति में जहां निवासी पहचान का प्रमाण या पते का प्रमाण उपलब्ध कराने में असमर्थ है, आधार संख्या के लिए पूर्व-नियोजित '_blank_' उनका परिचय दे सकता है। 
(A) सुपरवाईजर
(B) परिचयकर्ता 
(C) रजिस्ट्रार 
(D) ऑपरेटर 2

Hi Students यदि हमारे इस Questions Answer में कोई भी Answer Wrong हो या फिर ऐसा Questions जिसका Answer लिखना भूल गये है हम उसको आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरुर बताये | और साथ ही दोस्तों हमारे इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे | Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments