. Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 12

Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 12

111. केवाईआर + फील्ड '_blank_' एजेंसी की आवश्यकता है  
(A) रजिस्ट्रार 
(B) एनरोलमैंट एजेंसी
(C) पंचायत 
(D) इनमें से कोई नहीं 1

112. इनमें से कौन सा पहचान के प्रमाण की पुष्टि करने के लिए सहायक दस्तावेज है? 
(A) पासपोर्ट
(B) मत पहचान पत्र (वोटर आईडी) 
(C)फोटो क्रेडिट कार्ड यह सभी 4

113. इनमें से कौन सा पते के प्रमाण की पुष्टि करने के लिए सहायक दस्तावेज है? 
(A) बैंक स्टेटमैंट/ पासबुक
(B) राशन कार्ड 
(C) बीमा पॉलिसी
(D) यह सभी 4

114 इनमें से कौन सा जन्म तिथि के प्रमाण की पुष्टि करने के लिए सहायक दस्तावेज है? 
(A) जन्म प्रमाणपत्र
(B) सेकेंडरी स्कूल छोड़ने का  प्रमाणपत्र (एसएसएलसी) किताब/प्रमाणपत्र
(C) पासपोर्ट 
(D) यह सभी 4

115 आधार संख्या व्यक्ति को किस आधार पर दी जाती हैं?
(A) जनसांख्यिकीय और बायोमैट्रिक जानकारी
(B) जनसांख्यिकीय और  स्थलीय जानकारी
(C) भौगोलिक और बायोमैट्रिक जानकारी
(D) बायोमैट्रिक और स्थलीय जानकारी 1

116 यूआईडी संख्या में '_blank_' अंक होते हैं।  
(A) 11
(B) 13
(C) 10
(D) 12 4

117 _blank_' रजिस्ट्रार के द्वारा भौगोलिक क्षेत्र में जनसांख्यिकीय और बायोमैट्रिक डाटा एकत्रित करने के लिए नियुक्त किये जाते हैं। 
(A) रजिस्ट्रार 
(B) एनरोलमैंट एजेंसी
(C) यूआईडीएआई
(D) चुनाव आयोग 2

118 _blank_' रजिस्ट्रार  के साथ जागरुकता और जनप्रचार की सामग्री को साझा करता है। 
(A) चुनाव आयोग
(B) एनरोलमैंटऐजेंसी
(C) यूआईडीएआई
(D) पासपोर्ट ऐजेसीं 3

119 एनरोलमैंट ऐजेंसी को रजिस्ट्रार / यूआईडीएआई के द्वारा मुहैया करायी सामग्री को बदलने और हटाने की अनुमति दी जाएगी।
(A)  सत्य
(B)असत्य 2

120 निम्न विकल्पों में से कौन सा सही है?
(A) आदर्शरुप से, प्रमाणिक एनरोलमैंट ऑपरेटरों की संख्या एनरोलमैंट स्टेशनों की संख्या से आधी होनी चाहिए
 (B) आदर्शरुप से, प्रमाणिक एनरोलमैंट ऑपरेटरों संख्या एनरोलमैंट स्टेशनों की संख्या से अधिक होनी चाहिए। 2





Hi Students यदि हमारे इस Questions Answer में कोई भी Answer Wrong हो या फिर ऐसा Questions जिसका Answer लिखना भूल गये है हम उसको आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरुर बताये | और साथ ही दोस्तों हमारे इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे | Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments