. Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 10

Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 10

91.पीओए का पूर्ण रूप '_blank_' है 
(A)सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(B)सार्वजनिक क्षेत्र का बीमा संगठन
(C)राज्य सरकार
(D)यह सभी
92.अगर निवासी पढ़ने में असमर्थ या नेत्रहीन है तो कैप्‍चार किए गए डाटा की वेद्यता (Validity)  करते समय '_blank_'  स्क्रीन पर मूलपाठ (Text) को  पढ़ता है 
(A)एनरोलमैंट ऑपरेटर
(B)सीआईडीआर
(C)तकनीशियन
(D)रजिस्ट्रार

93._blank_'  एनरोलमैंट के समय 'जनसांख्यिकीय और बायोमैट्रिक जानकारी प्रदान करता है
(A)रजिस्ट्रार
(B)यूआईडीएआई
(C)निवासी
(D)इनमॆं से कोई नहीं

94.यह रजिस्ट्रार हो सकते हैं 
(A)सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(B)सार्वजनिक क्षेत्र का बीमा संगठन
(C)राज्य सरकार
(D)यह सभी

95.एक एनरोलमैंट स्टेशन में शामिल हैं 
(A)एक कंप्यूटर
(B)बायोमैट्रिक कैप्‍चर उपकरण
(C)प्रिंटर्स
(D)यह सभी

96. एनरोलमैंट एजेंसी को  एनरोलमैंट पूर्व निवासी डाटा  कौन प्रदान करेगा?
(A)यूआईडीएआई
(B)रजिस्ट्रार
(C)एनरोलमैंट ऑपरेटर
(D)यह सभी

97. एनरोलमैंट एजेंसी यह सुनिश्चित करेंगी कि एनरोलमैंट केन्द्र का सेट-अप एनरोलमैंट केन्द्र स्थापना से पूर्व दी गई जांच सूची के अनुसार है।
(A)सही
(B)गलत

98.परिचयकर्ता को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने चाहिए  और स्वंय परिचयकर्ता  बनने के लिए एनरोलमैंट करबाना चाहिए । 
(A)सही
(B)गलत

99.यदि पीडीएस, किसी विशिष्ट राज्य के लिए रजिस्ट्रार  है तब रजिस्ट्रार के पास, निवासी की राशन कार्ड संख्या औऱ संबंधित विवरण ( जैसे नाम, पता, उम्र आदि) पूर्व-उपलब्ध डाटाबेस होगा। यह डाटाबेस '_blank_' के तौर पर प्रयुक्त किया जा सकता है। 
(A) बायोमैट्रिक डाटा 
(B)एनरोलमैंट-पूर्व डाटा 
(C)एनरोलमैंट डाटा 
(D)इनमें से कोई नही

100.एनरोलमैंट केन्द्र पर तकनीकी मामलों से निपटने के लिए आवश्यक सहायता कौन प्रदान करता है?   
(A)सुपरवाइजर
(B)तकनीकी सहायता टीम
(C)रजिस्ट्रार 
(D)ऑपरेटर






Hi Students यदि हमारे इस Questions Answer में कोई भी Answer Wrong हो या फिर ऐसा Questions जिसका Answer लिखना भूल गये है हम उसको आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरुर बताये | और साथ ही दोस्तों हमारे इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे | Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments