. 04.Hindi Current Affair 2019

04.Hindi Current Affair 2019


01. निशानेबाज़ी के विश्व कप आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 में भारत के सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। यह पदक उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता है। वहीं भारत की अपूर्वी चंदेला ने भी महिला वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह आईएसएसएफ वर्ल्ड कप का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है।


02.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के खाद कारखाना मैदान से "किसान सम्मान निधि योजना" का शुभारंभ किया। इस योजना द्वारा किसानों के खाते में 2000 रुपये की क़िस्त भेजी गई। इस योजना के तहत 2 हेक्टेअर की जमीन रखने वाले किसानों को सालभर में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। किसान सम्मान निधि योजना 75000 करोड़ रूपये की योजना है।


03.सऊदी अरब ने रीमा बिंत बांदर को अमेरिका में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है। उन्हें राजकुमार खालिद बिन सलमान के स्थान पर नियुक्त किया गया है। राजकुमार खालिद बिन सलमान को उपरक्षा मंत्री बना दिया गया है। रीमा पहली महिला है जिन्हे राजदूत बनाया गया है।


04.बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित किए जा रहे 70वें स्ट्रांजा मेमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में डिफेंडिंग चैम्पियन अमित पंघाल ने दूसरे वर्ष भी स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग में मीना कुमारी देवी और पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निखत जरीन ने भी स्वर्ण पदक जीता।


05.पहली प्रो वॉलीबाल लीग (पीवीएल) का खिताब चेन्नई स्पार्टंस ने जीता। चेन्नई स्पार्टंस ने फाइनल में कालीकट हीरोज को हराकर पहली प्रो वॉलीबाल लीग का खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला 3-0 (15-11, 15-12, 16-14) से चेन्नई स्पार्टन्स ने जीता।


06.79वें भारतीय इतिहास कांग्रेस का आयोजन मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन तीनदिवसीय है जो कि 26 फ़रवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की मेजबानी भोपाल का बरकतुल्लाह विश्विद्यालय करेगा। इस आयोजन में देश के प्रसिद्ध इतिहासकार भाग लेंगे।


07.अंतरराष्ट्रीय टी-20 में अफगानिस्तान ने सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। अफगानिस्तान ने आयरलैंड के साथ अपनी तीन मैच की सीरीज में दूसरे मैच में 20 ओवर में 278 रन बनाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में 263 रन बनाए थे।

08.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी योजना डिजिटल इंडिया एवं मेक इन इंडिया के तहत देश के पहले सुपर कम्प्यूटर का लोकार्पण वाराणसी के बीएचयू में किया। इस सुपर कम्प्यूटर का नाम "परम शिवाय" रखा गया है।  यह कम्प्यूटर भारत मे निर्मित है और यह कम्प्यूटर 833 टेराफ्लॉप क्षमता का सुपर कम्प्यूटर है।


09. 91वें ऑस्कर अवार्ड 2019 के घोषणा अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित डॉल्बी थिएटर में की गई। बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड 'ग्रीन बुक' ने जीता। बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड भारत की पृष्ठभूमि पर बनी  'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस' को मिला। इस बार 24 कैटेगरी में अवार्ड प्रदान किए गए। बेस्ट एक्टर का अवार्ड "बोहेमियन रैपसोडी' के लिए रैमी मलिक को दिया गया। बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ओलिविया कोलमैन को दिया गया है।


10.वित्तमंत्री अरुण जेटली ने GST परिषद को बैठक के बाद जानकारी दी कि माल एवं सेवा कर (GST) को निर्माणाधीन परियोजनाओं में मकानों की GST दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इसके साथ ही किफायती दर के मकानों पर भी GST को 8% से घटाकर 1% करने का निर्णय लिया गया है।


हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब, आप लोग भी यदि किसी exam की तयारी कर रहे होंगे तो हमें निचे comment बॉक्स में comment करके जरुर बताये | दोस्तों हम आपको लिए नए नए सामान्य ज्ञान इस blog में डालते रहते है ताकि आप किसी भी exam की तयारी कर सकते है | दोस्तों यदि आप लोगो को ये सामान्य ज्ञान अच्छे लगे तो प्लीज हमें निचे comment box में comment करके जरुर बताये और हा इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों और Social Media जैसे Facebook, Whatsapp, Twitter आदि में Share जरुर करे ताकि सभी लोग तक ये सामान्य ज्ञान पहुच सके |
||धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ||

Post a Comment

0 Comments