. Chhattisgarh GK Part 17

Chhattisgarh GK Part 17

151. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का श्रेय किस राजनीतिक दल को दिया जाता है ?

(A) भाजपा
(B) सपा
(C) कांग्रेस
(D) बसपा

152. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य हेतु सुनियोजित संघर्ष कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 1955 ई.
(B) 1956 ई.
(C) 1965 ई.
(D) 1975 ई.

153. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) रायपुर
(B) जगदलपुर
(C) सूरजपुर
(D) भिलाई

154. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस का प्रशिक्षण केंद्र कहाँ स्थित है ?

(A) जगदलपुर
(B) दुर्ग
(C) बिलासपुर
(D) राजनांदगांव

155. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी ?

(A) गंगा पोटाई
(B) रशिम देवी
(C) मिनीमाता
(D) करुणा शुक्ला

156. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय वृक्ष कौन-सा है ?

(A) बीजा
(B) साल
(C) सागौन
(D) शीशम

157. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पशु क्या है ?

(A) शेर
(B) हिरण
(C) जंगली भैंसा
(D) सांभर

158. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पक्षी क्या है ?

(A) कोयल
(B) दूध राज
(C) तोता
(D) पहाड़ी मैना

159. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्य सचिव कौन बने ?

(A) मोहन शुक्ला
(B) इंदिरा मिश्र
(C) सुभाष मिश्र
(D) अरुण कुमार

160. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन नियुक्त हुए ?

(A) नारायण सिंह
(B) मोहन शुक्ला
(C) सुनील कुमार
(D) सुभाष मिश्र

Hi Students यदि हमारे इस Questions Answer में कोई भी Answer Wrong हो या फिर ऐसा Questions जिसका Answer लिखना भूल गये है हम उसको आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरुर बताये | और साथ ही दोस्तों हमारे इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे | Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments