. Chhattisgarh GK Part 16

Chhattisgarh GK Part 16

141. भारतीय इस्पात प्राधिकरण का कौन-सा इस्पात संयंत्र छत्तीसगढ़ में स्थित है ?

(A) बोकारो
(B) भिलाई
(C) दुर्गापुर
(D) राउरकेला

142. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम सॉफ्टवेयर पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?

(A) राजिम
(B) कोरबा
(C) भिलाई
(D) धमतरी

143. कोसा अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है ?

(A) जांजगीर
(B) सरगुजा
(C) रायगढ़
(D) चांपा

144. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बोरई औद्योगिक क्षेत्र है ?

(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) बिलासपुर
(D) दुर्ग

145. छत्तीसगढ़ में लागू पंचायती राज व्यवस्था का स्वरूप है ?

(A) दो स्तरीय
(B) चार स्तरीय
(C) एक स्तरीय
(D) त्रिस्तरीय

146. छत्तीसगढ़ का प्रथम मुख्यमंत्री बनने का श्रेय किसे है ?

(A) अजीत जोगी
(B) गुलाब सिंह
(C) रमन सिंह
(D) विद्याचरण शुक्ल

147. छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन बने ?

(A) बनवारी लाल अग्रवाल
(B) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला
(C) एस. के. के. हरी
(D) के एम. अग्रवाल

148. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन बने ?

(A) बनवारी लाल अग्रवाल
(B) नन्द कुमार साय
(C) गोपाल तिवारी
(D) मोहन शुक्ला

149. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय किस जिले में स्थित है ?

(A) रायपुर
(B) राजनांदगांव
(C) बिलासपुर
(D) रायगढ़

150. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का पीठ स्थित है ?

(A) नया रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) जगदलपुर
(D) भिलाई

Hi Students यदि हमारे इस Questions Answer में कोई भी Answer Wrong हो या फिर ऐसा Questions जिसका Answer लिखना भूल गये है हम उसको आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरुर बताये | और साथ ही दोस्तों हमारे इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे | Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments