. Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 05

Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 05

 


41.राजन एक एनरोलमैंट केंद्र पर कार्यरत हैं। वह सुनिश्चित करता है कि स्टेशन की स्थापना सही तरीके से हो, सही उपकरण उचितरुप से कार्य कर रहे हैं और सुविधाएं  साफ-सुथरी रखी गयी हैं। राजन कौन है?
(1)परिचयकर्ता
(2)सुपरवाइजर
(3)यूआईडीएआई कर्मी
(4)एजेंट


Get Answer

(2)सुपरवाइजर

42.राम एनरोलमैंट ऐजेंसी में आने वाले आवेदनकर्ता के  साथ सीधे बातचीत करता  है और  उनकी सारी जनसांख्यिकीय (demographic) जानकारी को भी एकत्रित करता  है।  बताईये राम कौन है?
(1)संचालक
(2)रजिस्ट्रार
(3)प्रार्थी
(4)प्रशिक्षक


Get Answer

(1)संचालक

43.आधार एक '_blank_' अंक वाली संख्या है।

(1)10
(2)8
(3)12
(4)15


Get Answer

(1)10

44.आधार केवल तभी मिलेगा जब इनमें से दो कार्य पूरे हो जाएंगे।  वे दो कार्य कोन से हैं ? सही दो का चयन करें
(1)निवासी के डाटा को एकत्रित एवं सम्पादित करने के बाद
(2)निवासी के डाटा को इकट्ठा एवं लिखने के बाद
(3)निवासी से मिलने के बाद
(4)एक और दो दोनों


Get Answer

(1)निवासी के डाटा को एकत्रित एवं सम्पादित करने के बाद

45.पीडीएस का पूर्ण शाब्दिक रुप है:
(1)प्राइवेट डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम
(2) पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम
(3)पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन साइट


Get Answer

(2) पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम

46.यदि पीडीएस विशेष राज्य के लिए रजिस्ट्रार है तब पूर्व-उपस्थित डाटाबेस जो कि रजिस्ट्रार  के पास उपलब्ध है '_blank_' होगा।
(1)स्थायी खाता संख्या(पैन)  डाटाबेस
(2)राशन कार्ड डाटाबेस
(3)पासपोर्ट संख्या डाटाबेस
(4)यह सभी


Get Answer

(2)राशन कार्ड डाटाबेस

47.इनमें से यूआईडीआई ने निवासियों के प्रश्नों/शिकायतों को लिए क्या स्थापित किया है?
(1)तकनीकी केंद्र

(2)प्रशिक्षण केंद्र
(3)संपर्क केंद्र


Get Answer

(3)संपर्क केंद्र

48.निम्नलिखित में से कौन सा स्थान एक एनरोलमैंट केंद्र के लिए उपयुक्त स्थान हो सकता है?
(1) स्कूल
(2)आंगनवाड़ी केंद्र
(3)ग्राम पंचायत
(4)ये सभी


Get Answer

(4)ये सभ

49.यदि एक रजिस्ट्रार, निवासियों/लाभार्थियों का जनसांख्यिकीय डाटा एक डिजिटल/डाटाबेस रुप में पहले से ही रखता है, तब इसको आधार एनरोलमैंट सॉफ्टवेयर  में एक सीएसवी प्रारुप में आयातित किया जा सकता है। इस डाटा को '_blank_' कहते हैं।
(1)पूर्व डाटा
(2)परीक्षा
(3)एनरोलमैंट-पूर्व डाटा 
(4)इनमें से कोई नही


Get Answer

(3)एनरोलमैंट-पूर्व डाटा 

50.यदि एक निवासी एनरोलमैंट स्टेशन पर पहुंचता है और रजिस्ट्रार के एनरोलमैंट-पूर्व डाटा में उसका नाम/विवरण उपलब्ध नही हैं, निवासी आधार के लिए अभी भी एनरोल किया जा सकता है।
(1)सत्य
(2)असत्य


Get Answer

(1)सत्य

Hi Students यदि हमारे इस Questions Answer में कोई भी Answer Wrong हो या फिर ऐसा Questions जिसका Answer लिखना भूल गये है हम उसको आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरुर बताये | और साथ ही दोस्तों हमारे इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे | Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments