. Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 04

Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 04


 

31 सीआईडीआर का क्या कार्य है? 

(1)आधार संख्या वितरित करना

(2)अद्यतन निवासी की जानकारी  

(3) जब आवश्यक हो तब निवासियों की पहचान का प्रामाणीकरण करना
(4)ये सभी


Get Answer

(4)ये सभी

32. रजिस्ट्रार कार्यालय वह स्थान है जहां एनरोलमैंट किया जाता है।
 

(1) सही

 (2) गलत

 


Get Answer

(2) गलत

33.  इनमेँ से कौन यूआईडीएआई के इको प्रणाली का भाग नहीं हैं?


(1) रजिस्ट्रार

(2) एनरोलमैंट एजेंसियां

(3) एनरोलमैंट ऑपरेटर

(4) "अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(आईएमएफ)"


Get Answer

(4) "अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष


34. संपर्क केंद्र का क्या कार्य है?

(1) वह सवाल का जवाब देंगे और आधार से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करेंगे

(2) निवासी के जनसांख्यिकीय (Demographic) और बायोमैट्रिक डाटा को दर्ज करेंगे

 (3) वह एनरोलमैंट केंद्र का संचालन करेंगे

(4) "वह एनरोलमैंट केंद्र की तत्परता का आडिट करेंगे
"


Get Answer

(1) वह सवाल का जवाब देंगे और आधार से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करेंगे

35. आधार' को कोई भी निवासी पहचान सत्यापन के लिए प्रयोग कर सकता है।
(1) सही

(2) गलत


Get Answer

(1) सही
36. एक व्यक्ति की शारीरिक विशेषताओं जैसे फिंगरप्रिंट, चेहरा और आईरिस को  "जनसांख्यिकीय" (Demographic)  के रूप में जाना जाता है।
(1) सही
(2)गलत


Get Answer

(2)गलत

 37.इनमें से कौन सी 'आधार' संख्‍या नहीं है?
(1)2324 6732 4563
(2)2A9G 55BC 853X
(3)8765 3423 8423
(4)5362 3748 8573


Get Answer

(2)2A9G 55BC 853X

38.एक एनरोलमैंट केंद्र में एक या एक से अधिक एनरोलमैंट स्टेशन हो सकते हैं।
(1)सही
(2)गलत


Get Answer

(1)सही


39.प्रशांत के पास पहचान के दस्तावेज नही हैं। क्या वह परिचयकर्ता स्कीम द्वारा एनरोलमैंट करवा सकता है?
(1)हां
(2)नही


Get Answer

(1)हां

40.राधा के पास आधार संख्या नही है। मीरा आधार संख्या के लिए राधा की पहचान और पते की पुष्टि करती है। राधा कौन है?

(1)परिचयकर्ता
(2)नागरिक
(3)एनरोलमैंट करवाने वाली
(4)एजेंट





Get Answer

(3)एनरोलमैंट करवाने वाली

Hi Students यदि हमारे इस Questions Answer में कोई भी Answer Wrong हो या फिर ऐसा Questions जिसका Answer लिखना भूल गये है हम उसको आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरुर बताये | और साथ ही दोस्तों हमारे इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे | Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।

 

Post a Comment

0 Comments