01. एक व्यक्ति की पहचान पुष्टि करने के लिए कौन सा दस्तावेज प्रयुक्त किये जाते है
(1)पासपोर्ट
(02)राशन कार्ड
(03) ड्राइविंग लैनसेंस
(04) यहसभी
Get Answer
(04) यहसभी02.एक व्यक्ति से संबंधित जानकारी, जो कि अधिकारिक रिकॉर्ड्स से मिल सकती है जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, इत्यादि को '_blank_' जानकारी हैं।
(1) शारीरिकड
(2) प्राकृतिक
(3)जनसांख्यिकीय (Demographic)
(4) इनमे से कोई नही
Get Answer
(3)जनसांख्यिकीय (Demographic)03.जब कोई व्यक्ति व्यक्तिगत तौर पर एनरोलमैंट केन्द्र में दौरा करता है तो वह छद्म (Impersonation)) कहलाता है। यह कथन सही है या गलत?
(1)सत्य
(2)असत्य
Get Answer
(3)जनसांख्यिकीय (Demographic)04.एक व्यक्ति की विशेष पहचान को स्थापित करने के लिए केवल एक बायोमैट्रिक पैरामीटर पर्याप्त है। यह कथन सही है या गलत ?
(1)सत्य
(2)असत्य
Get Answer
(2)असत्य05.यदि रीना, अदिति होने का दिखावा करती है तो यह '_blank_' है।
(1)छद्म (Impersonation)
(2) दोहरीकरण
(3)प्रमाणित करना
(4) इनमे से कोई नही
Get Answer
(1)छद्म (Impersonation)06.यदि आकाश शर्मा मुम्बई और पूणे दो स्थानों में पंजीकृत है तो यह '_blank_' है।
(1)पहचान चुराना
(2)दोहरीकरण
(3)छद्म (Inpersonation)
(4) इनमे से कोई नही
Get Answer
(3)(2)दोहरीकरण07.भारत का एक '_blank_' वह है जो इस समय भारत में रह रहा है।
(1)विदेशी नागरिक
(2)नागरिक
(3)निवासी
Get Answer
(3)निवासी)
08.यदि किसी का सत्यापन अनेक एजंसियाँ कर रही है तो यह समय, पैसा और प्रयासों की बर्बादी है।
(1)सत्य
(2)असत्य
Get Answer
(1)सत्य09.एक विशिष्ट पहचान संख्या (यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर) '_blank_' कहलाती है।
(1)यूआईडी
(2)आधार
(3)आईरिस
(4)टिन
Get Answer
(2)आधार
10.आधार विशिष्ट कैसे है क्योंकि?
(1)कोई भी दो निवासियों के पास एक जैसी आधार संख्या नही होगी।
(2)केवल एक शहर के पास आधार संख्या होगी।
(3)एक और 2 दोनों सही हैं
(4)इनमें से कोई नही
Get Answer
(1)कोई भी दो निवासियों के पास एक जैसी आधार संख्या नही होगी।Hi Students यदि हमारे इस Questions Answer में कोई भी Answer Wrong हो या फिर ऐसा Questions जिसका Answer लिखना भूल गये है हम उसको आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरुर बताये | और साथ ही दोस्तों हमारे इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे | Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।



2 Comments
PMGDISHa ka BHI go daalo
ReplyDeleteHa Jarur Daalenge
DeleteYou Have Any Questions?