. Chhattisgarh GK Part 19

Chhattisgarh GK Part 19

171. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना कब हुई ?

(A) 1964 ई०
(B) 1967 ई०
(C) 1983 ई०
(D) 1987 ई०

172. इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना कब हुई ?

(A) 1983 ई०
(B) 1993 ई०
(C) 1988 ई०
(D) 1987 ई०

173. भारत सरकार द्वारा पंडवानी गायिका तीजनबाई को पद्मभूषण सम्मान से किस वर्ष सम्मानित किया गया ?

(A) 1987 ई०
(B) 1995 ई०
(C) 1993 ई०
(D) 1988 ई०

174. छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ का नाम बदलकर 'अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ' कब किया गया ?

(A) 1993 ई०
(B) 2000 ई०
(C) 1998 ई०
(D) 1995 ई०

175. गोपाल परमार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संबंधी अशासकीय संकल्प पत्र मध्य प्रदेश विधान सभा में कब प्रस्तुत किया गया ?

(A) 14 मार्च, 1993 ई०
(B) 14 मार्च, 1994 ई०
(C) 28 मार्च, 1994 ई०
(D) 28 मार्च, 1994 ई०

176. छत्तीसगढ़ का भारत के 26वें राज्य के रूप में गठन कब हुआ ?

(A) 01.11.2000
(B) 07.11.2000
(C) 14.11.2000
(D) 15.11.2000

177. राज्य में संचालित 'जीवन ज्योति योजना' किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

(A) जल प्रबन्धन
(B) ग्रामीण स्वच्छता
(C) खाद्यान्न वितरण
(D) आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुधार

178. आयुष्मती योजना' किससे सम्बन्धित है ?

(A) गर्भवती महिलाओं की देखभाल
(B) बालिका शिक्षा
(C) वृद्धावस्था पेंशन
(D) भूमिहीन ग्रामीण महिलाओं की सहायता

179. राज्य शासन की इन्दिरा सहारा योजना किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

(A) वृद्धावस्था कल्याण
(B) बालिका शिक्षा
(C) जलग्रहण कार्यक्रम
(D) निराश्रित, विधवा, एवं परित्यक्ता महिलाओं की सहायता

180. इन्दिरा सहारा योजना में प्रतिमाह कितने रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ?

(A) 125
(B) 150
(C) 225
(D) 250

Hi Students यदि हमारे इस Questions Answer में कोई भी Answer Wrong हो या फिर ऐसा Questions जिसका Answer लिखना भूल गये है हम उसको आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरुर बताये | और साथ ही दोस्तों हमारे इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे | Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments