. Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 07

Adhaar Supervise & Operator Exam Questions Answer Part 07

61 यदि निवासी 5 वर्ष से कम उम्र का है तो माता-पिता/अभिभावक का विवरण आवश्यक होगा । 

(A) सत्य 

(B) असत्य


Get Answer

(A) सत्य

62 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का एनरोलमैंट करते समय, ऑपरेटर बच्चे के फार्म में किसकी एनरोलमैंट संख्या का प्रयोग करेगा?  

(A) अध्यापक की

 (B) माता-पिता/अभिभावक 

(C) ऑपरेटर की

 (D) सुपरवाईजरकी 


Get Answer

(B) माता-पिता/अभिभावक

63 एनरोलमैंट एजेंसी ऑपरेटर जाँच करता है कि क्या निवासी कोई बायोमैट्रिक अपवाद तो नहीं रखता जैसे उसके आँख या उंगली नही हैं। 

(A) सत्य

 (B) असत्य


Get Answer

(A) सत्य

64 एनरोलमैंट ऐजेंसी ऑपरेटर, '_blank_' के रुप में बायोमैट्रिक को कैप्चर करता है। 

(A) फिंगरप्रिंट

 (B) चेहरे की छवि

 (C) आईरिस

 (D) यह सभी


Get Answer

(D) यह सभ
65 एनरोलमैंट ऑपरेटर बायोमैट्रिक डाटा कैप्चर करने के लिए इनका चयन करेगा
(A) चेहरे की तस्वीर नवजात बच्चों सहित सभी के लिए अनिवार्य है। 
(B) चेहरे की तस्वीर नवजात बच्चों सहित सभी के लिए अनिवार्य है। 
(C) निवासी बायोमैट्रिक अपवाद रखता है तब एक और फोटो अपवाद स्वरूप ली जाएगी
(D) यह सभी
 

Get Answer

(D) यह सभी
66 किसी भी बायोमैट्रिक अपवाद मामलों के लिए, एनरोलमैंट ऑपरेटर को किसके पुष्टिकरण की आवश्यकता है? 
(A) रजिस्ट्रार  
(B) सुपरवाइजर
(C) एनरोलमैंट ऑपरेटर 
(D) निवासी


Get Answer

(B) सुपरवाइजर
67 जनसांख्यिकीय और बायोमैट्रिक डाटा का सीआइडीआर में स्थानांतरण को प्रथम मील लॉजिस्टिक भी कहा जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य


Get Answer

(A) सत्य
68 यदि मैमोरी स्टिक में डाटा सही पाया जाता है तो सीआईडीआर डाटाबेस को अपेडट करता है। 
(A) सत्य
(B)असत्य


Get Answer

(A) सत्य
69 जैसे ही सीआईडीआर पुष्टि करता है कि इसने एनरोलमैंट ऐजेंसी से सही और पूर्ण डाटा प्राप्त किया है, तब यह  सभी डाटा मिटा देता है?

(A) रजिस्ट्रार के रिकॉर्ड
(B) "एनरोलमैंट स्टेशन
(C) "रेलवे स्टेशन
"
 (D) इनमें से कोई नही


Get Answer

(B) "एनरोलमैंट स्टेशन
70 सीआईडीआर, किसी भी दोहरी प्रविष्टि के लिए, एनरोलमैंट डाटा की जांच बायोमैट्रिक डाटा के आधार पर करता है। इसे क्या कहते हैं?

(A) डाटा का दोहरी करण 
(B) डाटा को पुनःपरिभाषित करना 
(C) डाटा का पुनःएकत्रीकरण
(D) डाटा को दोहरीकरण ) से बचना 

Get Answer

(D) डाटा को दोहरीकरण ) से बचना 





Hi Students यदि हमारे इस Questions Answer में कोई भी Answer Wrong हो या फिर ऐसा Questions जिसका Answer लिखना भूल गये है हम उसको आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से जरुर बताये | और साथ ही दोस्तों हमारे इस सामान्य ज्ञान को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे | Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments