01.समतल दर्पण को 2∅ कोण से घुमाये पर परावर्तन किरण कितने कोण से घुमा जाती है -
(अ ) 2 ∅
(ब ) 3 ∅
(स ) 4 ∅
(द ) ∅
उत्तर ;- (स )
02 . समतल दर्पण में किसी वस्तु का पूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी -
( अ) वस्तु की लम्बाई की एक चौड़ाई
(ब ) वस्तु की लम्बाई की एक तिहाई
(स ) वस्तु की लम्बाई के बराबर
(द ) वस्तु की लम्बाई की आधी
उत्तर ;- ( द )
03 कोई वस्तु दो समतल दर्पण के बिच रखी है यदि दोनों दर्पण के बिच का कोण 45० हो तो उस वस्तु के बन्ने वाले प्रतिबिंब होगे -
(अ ) 5
(ब ) 6
(स ) 7
(द ) 8
उत्तर ;- (स )
04 . यदि वस्तु समतल दर्पण से 3 सेमी . की दुरी पर हो तो प्रतिबिंब की वस्तु से दुरी होगी -
(अ ) 4 सेमी
(ब ) 6 सेमि
(स ) 3 सेमी
(द )12सेमी
उत्तर ;- (स )
05. आँख में प्रतिबिंब बनता है -
(अ ) आयरिस में
(ब ) पुतली में
(स ) रेटिना में
(द ) कार्निया में
उत्तर ;- (स )
06. साधारण कांच का अपवर्तनांक होता है -
(अ ) 1.5
(ब ) 2.47
(स ) 2.17
(द ) 1.0005.
उत्तर ;- (अ )
07. हीरे का अपवर्तनांक होता है -
(अ ) 1.65
(ब ) 1.50
(स ) 2.46
(द ) 1.42
उत्तर ;- (स )
08.यदि किसी वस्तु को दर्पण के निकट रखने पर सीधा प्रतिबिंब बने तथा दूर रखने पर वास्तविक प्रतिबिंब बने तो वह दर्पण होगा -
( अ) अवतल
(ब ) उत्तल
(स ) समतल
(द ) उत्तल अथवा समतल |
उत्तर ;- (अ )
09 . एक अवतल लेंस की फोकस दुरी 40 सेमी. है | एक वस्तु को लेंस से 40 सेमी. रखने पर वस्तु का प्रतिबिंब बनेगा -
(अ ) अनंत दुरी पर
(ब ) लेंस क के दूसरी ओर 40 सेमी .पर
(स ) वस्तु के पीछे
(द ) लेंस तथा वस्तु के बिच में |
उत्तर ;- (अ)
- 10. एक लेंस को पुस्तक के पृष्ट पर रखकर 3 सेमी ऊपर उठाने से अक्षर कुछ बड़े तथा सीधे दिखाई देते है | लेंस की फोकस दुरी होगी -
(ब ) ३सेमि से कम
(स ) 3 सेमी से अधिक
(द ) 1/3 सेमी
उत्तर ;- (स )
0 Comments
You Have Any Questions?